Wednesday, April 11, 2012

West Bengal / Dinajpur : Topper gets ZERO marks in English


टॉपर को अंग्रेजी में मिले शून्य अंक


(West Bengal / Dinajpur : Topper gets ZERO marks in English )


रायगंज, जागरण प्रतिनिधि : रायगंज यूनिवर्सिटी कॉलेज के इतिहास विभाग के टॉपर को परीक्षा में शून्य अंक मिलने से कॉलेज प्रबंधन की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है। इसी के साथ छात्र का भविष्य अनिश्चित हो गया है। कॉलेज अध्यापकों के एक वर्ग का आरोप है कि पार्ट टू परीक्षा के अनिवार्य विषय अंग्रेजी में इस छात्र ने बेहतर किया था। इसके बावजूद उसे शुन्य अंक मिला है। जीवेश चंद्र सिंह नामक इस छात्र की उत्तर पुस्तिका नहीं मिलने से कॉलेज में असमंजस की स्थिति है। इस मामले को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान रायगंज कॉलेज के प्राचार्य के साथ भेंटकर जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की है। रायगंज यूनिवर्सिटी कॉलेज के इतिहास विभाग के अध्यक्ष बाबूलाल बाला ने बुधवार को बताया कि विगत दिसंबर में पार्ट टू का परीक्षाफल प्रकाशित हुआ। इतिहास विभाग के टॉपर छात्र जीवेश चंद्र सिंह को अंग्रेजी में शून्य अंक मिलने से उसने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। लेकिन पुनर्मूल्यांकन के बावजूद अंक में कोई तब्दीली नहीं आई। इसके बाद उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियामक (कंट्रोलर) के साथ भेंट की गई। लेकिन वहां पता चला कि रायगंज कॉलेज से उत्तर पुस्तिका भेजी ही नहीं गई थी। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनके कॉलेज का दायित्व लेने के पहले से इस छात्र की समस्या खड़ी हुई है। हालांकि उन्होंने कॉलेज की लापरवाही के संबंध में किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। रायगंज यूनिवर्सिटी कॉलेज के सूत्र ने बताया कि कॉलेज के बीए आनर्स (इतिहास) विषय के द्वितीय वर्ष की फाइनल परीक्षा में जीवेश चंद्र सिंह ने टॉप किया था। वह रायगंज सदर प्रखंड के गौरी ग्राम पंचायत के विराहिमखंड गांव के निवासी हैं। पार्ट टू में इतिहास के तृतीय और चतुर्थ पत्र में जीवेश को क्रमश: 59 और 54 अंक मिले हैं। हालांकि अंग्रेजी में बेहतर करने के बावजूद इनका प्राप्तांक शून्य आया है। इस निराशाजनक परिणाम के बारे में जानने के बाद जीवेश ने कहा कि सभी विषय में उन्होंने बेहतर किया था। इसके बावजूद ऐसा कैसे हुआ। इनके पिता देवेंद्र चंद्र सिंह ने कहा कि वे खेती से किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। इस तरह के परीक्षाफल से वे भी हैरान हैं। आगामी 16 अप्रैल से जीवेश की फाइनल यर की परीक्षा है। वे परीक्षा दे पाएंगे कि नहीं यह समझ में नहीं आ रहा है। गौरी ग्राम पंचायत के प्रधान कमल सिंह ने कहा कि जीवेश के साथ यदि न्याय नहीं हुआ तो हम लोग अदालत की शरण लेंगे


News : jagran - http://www.jagran.com/west-bengal/uttar-dinajpur-9125443.html

No comments:

Post a Comment